ईश्वर का अस्तित्व
ईश्वर का अस्तित्व
ईश्वर...
आस्था का दर।
अनगिनत अश्रुओं की धार करते नित्य अभिषेक जिन्हें..
हर दिन आशाओं की घंटा ध्वनि बजा सुनाते सब प्रार्थना जिन्हें...
असंख्य अनिश्चितकालीन विश्वास के दीप प्रज्वलित होती जहां..
अनंत भावनाओं के पुष्प अर्पित होते जिन्हें...
अशेष लालसाओं के भोग लगते जिन्हें...
अगण्य संकल्पों की आरती उतारते जिनकी...
करोड़ों पूज्य भावों ने गढ़ा तेरा अस्तित्व है..
तब कहीं जा प्रतिष्ठित हुआ प्रभु तेरा महात्म्य है।
