STORYMIRROR

Nilam Jha

Children Stories Inspirational Children

4  

Nilam Jha

Children Stories Inspirational Children

सच के रंग

सच के रंग

1 min
277

हर दिन उत्साहित मन रहे,

ऐसा कोई जीवन मंत्र नहीं।


तन की स्वस्थता बनी रहे,

ऐसा मिलता कोई संजीवनी नहीं।   

हर रिश्तों से हम घिरे हुए,

पर किसी में वो अपनायत नहीं।


जो चाहूँ झट हासिल कर लूँ,

सब पाकर भी वो चमक नहीं।  

सुख में मिलते सब खडे़ यहॉ,

दुख में मिलता कोई हाथ नहीं।


हर जीवन शैली बदल रही,

है बदलता कोई बर्ताव नहीं।

नई सोच की होड़ लगी है,

पर अपने मूल्यों का आभास नहीं !


इस कोलाहल की नगरी में,

बस एकाकीपन का ज्ञान नहीं !


Rate this content
Log in