STORYMIRROR

Priyanka Gupta

Drama Romance

4  

Priyanka Gupta

Drama Romance

इच्छा

इच्छा

1 min
199

साँसों की जरूरत है जैसे की धुन पर

खतों को पढ़ते हुए बरसों गुजर गए,

अब तुम्हारी आँखों को पढ़ने की इच्छा है।


यादों के सहारे जीते हुए बरसों गुजर गए,

अब तुम्हारे साथ ही जीने की इच्छा है।


कदमों के निशानों पर चलते हुए बरसों गुजर गए,

अब तुम्हारे साथ ही चलने की इच्छा है।


अपने -अपने ख़्वाबों को जीते हुए बरसों गुजर गए,

अब साथ -साथ एक ही ख़्वाब जीने की इच्छा है।


मैं और तुम कहते हुए बरसों गुजर गए

अब हम बनने कहने की इच्छा है।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Drama