STORYMIRROR

Linnet Chahal

Romance

3  

Linnet Chahal

Romance

हुकअप और ब्रेकअप के ज़माने में

हुकअप और ब्रेकअप के ज़माने में

1 min
318

ये दुनिया हमबिसतर होने को साथी ढुँढती है

महज़ एक बार दिल टूट जाने के बाद,

माना कि महबूब तुम्हारा बेवफ़ा निकला

मगर ज़रूरी तो नहीं हर आशिक की 


फितरत में धोखा हो,

ये रातें तुम जिस्म बदल-बदल काट लोगे

मगर जब ये ज़िंदगी मुश्किल दिन दिखाऐगी

तब किसके कंधे पर सिर रख चैन की साँस लोगे,

बहक गयी है ये पीढ़ी 


जिसमों की रंगत देख

कोई तो हो ऐसा के जो 

इस दिल पर भी ज़रा गौर फ़रमाए

के कोई तो हो ऐसा जो कुछ पल को नहीं


मगर आखरी साँस तक इश्क की कसमें खाए,

इस BREAKUP OR HOOKUPS के ज़माने में

कोई तो FOREVER LOVE का शौक रखने वाला

किसी अनजानी सी राह पर टकराऐ,


जो I LOVE YOU कह कर नहीं

मगर प्यारी प्यारी कविताऐं लिख

मेरी हर सुबह को खास बनाए,

जिसे सिर्फ़ सुन लेने भर से ही


इस दिल को करार आ जाऐ,

के कोई तो हो जो

इस BREAKUP OR HOOKUPS

के नये से ज़माने में

कुछ पुराने से दौर का

इश्क मुकम्मल कर दिखाऐ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance