हंसी
हंसी
हंसी
तो कभी
रोना आता है
अब तो
अपने हालातों पर
लेकिन यह बात तो
तय है कि
चाहे जो भी है
जैसा भी है
तुम्हें जीते जाना है
अपने गमों को
मुस्कुराकर पीते जाना है
लबों पर सदा मुस्कुराहट का
फूल ही खिलाना है
दुनिया को
दिखाने के लिए कि
तुम हर हाल में सुखी हो
उन्हें भ्रमित करने के लिए
अपनी भी कहीं भलाई के लिए
तुम्हें हंसते ही जाना है
हंसते ही जाना है।