STORYMIRROR

Ankita Mahajan

Romance

4  

Ankita Mahajan

Romance

हमसफ़र

हमसफ़र

1 min
429


हमसफ़र हो तुम इसीलिए तो दिल की कश्ती में सवार हो तुम 

हमनवा हो तुम इसीलिए तो धड़कते दिल की साँस हो तुम 

हमदर्द हो तुम तभी तो हर मरज की दवा हो तुम 

हमराही हो तुम तभी तो हर राह में साथी हो तुम।


तुम जैसा होना कोई आम बात नहीं 

क्यूंकि तुम्हारे होने से मैं हूँ और ना होने से नहीं 

तुम्हारे नखरों से मैं बहुत खुश हूँ खामोशियां से नहीं 

तुम्हारे पवित्र प्रेम की डोर से मैं बँधी हूँ मोह से नहीं।


हमसफ़र मिला है मुझे तुम जैसा 

तुम्हारे होने से है मेरा आँगन फूलों जैसा 

तुम बिन यह जीवन बिलकुल बिन पानी की मछली जैसा 

इसीलिए तो सातों जन्म मुझे चाहिए, हमसफ़र तुम जैसा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance