हमरे प्यारे कान्हा जी
हमरे प्यारे कान्हा जी
ये लीला आपार है जी,
हर तरफ़ उनकी जय जयकार है जी,
लड्डु गोपाल भी कहते है जी,
उनका सम्मान हम करते है जी l
बिन माँगे सब देते है जी,
दिल की दुआ सुन लेते है जी,
माखन चोर कान्हा जी,
हमरे प्यारे कान्हा जी l
