तराना
तराना
शब्द का है पास मेरे कुछ खज़ाना,
इसलिये गाता रहा हुँ मैं तराना|
चल तू भी आजा हमारे साथ प्यारे,
गीत फिर से कोई गायें हम सुहाना|
है चमन में साथ कांटे और गुल की,
क्या कहें हम बस यही तो है जमाना|
कुछ किताबें चंद किस्से और क्या था,
बस यही तो ज़िन्दगी का है फ़साना|
हार है तो हम वज़ह है, मान वो सच;
अब यहाँ ना नाम किस्मत का लगाना|
इश्क़ मोहब्बत पुराने वक़्त की है
बात, अब इस पर भरोसा ना जताना|