punit patel
Others
वादा करके भूल जाते हैं
लोग यहाँ ऐसे आते है।
जो खाये ठोकर अपनों से
उस को अनजाने भाते है।
शायर है बस काम यही है
बस मोहब्बत हम लाते है।
जिनके हाथो में काम सही है
नाम बड़ा वो कर पाते है
प्यार भरे ना कोई अब तो
सब के मतलब के नाते है
जाते हैं
तराना