हमारे डॉक्टर
हमारे डॉक्टर
साक्षात देवदूत स्वरुप वो
उनकी मेहनत का लोहा मानो
निस्वार्थ सेवा में लगे हुए
दिन रात ही बीते बस जागे हुए
इस महामारी की लड़ाई में
बिना शस्त्र हैं जमे हुए
बहुत प्यारे दोस्त की तरह
ये फरिश्ते इंसानों को
बचाने में तल्लीन हुए
जान को जोखिम में रख कर
जान बचाने को तत्पर
वो हैं हमारे डॉक्टर।
