STORYMIRROR

Chandan Kumar

Inspirational

4  

Chandan Kumar

Inspirational

हमारा पर गया पाला

हमारा पर गया पाला

1 min
248


पढ़े लिखे बेवकुफो से

हमारा पड़ गया पाला

हमनें ख़ूब सोच खोला

मतवाली बुद्धि का ताला


तर्क को उसने तोड़ मरोड़

कहने लगा ख़ुद को बेजोड़

मैंने भी हंसी का डाला हाला

तारीफ़ कर बेजोड़ बना डाला


वर्षों घुमा इस ख़्याल में हो मतवाला

परिस्थिति पांव में जब बेड़ी डाला

आ कहने लगा तुम हो किस्मतवाला

हार में ही जीत का ख्याल संभाला


ऐसी मति देता नहीं मुझको ऊपरवाला

तुम कैसे ख़ुद को रखते हो मतवाला

मैंने तो हर जुगत लगा डाला

मुझको हर बार हार ही दिखा डाला


कांटे चुभती हैं, किस्मत खुलती हैं

जब भी हार मिले बनो हिम्मतवाला

चलते रहने की जिद्द का चक्रव्यूह रच डाल

परिस्थिति ख़ुद हार जाएगी, तू ख़ुद को संभाल


पढ़े लिखे बेवकुफों से

हमारा पड़ गया पाला

हमनें ख़ूब सोच खोला

मतवाली बुद्धि का ताला


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational