STORYMIRROR

Saroj Garg

Inspirational

3  

Saroj Garg

Inspirational

हमारा देश

हमारा देश

1 min
205



  सजा दो देश को इतना 

  आज गणतंत्र आया है। 

  हुआ रौशन मेरा भारत 

  आज गणतंत्र आया है। 

 दिलाई हमको आजादी 

 देश के वीर जवानों ने।

 बहा दो प्रेम की गंगा 

 देश के नौजवानों में। 

सजा दो देश ----------

उमड़ आई मेरी आँखे 

देख कर अपने भारत को ।

 सम्भालो देश को यारो 

आज गणतंत्र आया है। 

 सजा दो-------

 बिछादो अपनी पलकों को 

बहा कर प्रेम की गंगा। 

दिखा दो शक्ति अपनी तुम 

जो दुश्मन घर में घुस आये ।

सजा दो------

मातृभूमि पर अपनी, लुटा कर जान तो देखो। 

गाड़ दो तुम तिरंगे को 

कश्मीर से कन्याकुमारी तक। 

सजा दो देश को---------लल।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational