STORYMIRROR

SANJAY SALVI

Inspirational

4  

SANJAY SALVI

Inspirational

हम नौजवान

हम नौजवान

1 min
171

ऊंची है उड़ान हमारी,

बाजुओं में हैं दम,

पलते है आंखों में सपने,

नए ज़माने के हम।


चीरकर आसमा को हमने,

चाँद भी अपना लिया,

समुन्दर के सीने से भी,

तेल खींचकर ले लिया।


चट्टानों के पेट्स हमने

बनाये रास्ते,

रुक नहीं सकते हैं हम,

अब किसी के वास्ते।


बादलों को रोककर,

बरखा को भी पा लिया,

फिर उसी के पानी से,

बिजली को पैदा किया।


जंत्र मंत्र छोड़ के,

यन्त्र का नव-युग किया,

नव-युग के हम नवजवाँ,

हम से से है अब ये जहाँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational