हम हैं सच्चे वीर
हम हैं सच्चे वीर
हम भारत के वीर हैं दुश्मन काँँपता है हमसे
नहीं है ऐसा कुछ भी जो न हो सके हमसे
देश के दुश्मन को घर में घुस कर हमने मारा है
है अमर इतिहास हमारा कोई युद्ध नहीं हमने हारा है
भारत मां की ललकार पर हम चल पड़े हैं
सपने और लक्ष्य भी हमारे बड़े हैं
वीर हैं हम, भय भी हमसे भयभीत होता है
हर दुश्मन हमें ललकारने के बाद रोता है।