STORYMIRROR

My poem : My life

Children Stories

3  

My poem : My life

Children Stories

स्वच्छता

स्वच्छता

1 min
36

आओ स्वच्छता का संकल्प उठाएं, भारत भूमि को स्वच्छ बनाएँ ।

हरा भरा निज देश बनाएं हरा भरा परिवेश बनाएँ ।।

चंदन की इस धरती पर हम हरियाली लहराएं ।

सबसे सुन्दर सबसे प्यारा अपना भारत देश बनाएँ ।।

स्वच्छता के दूत बनकर हम आओ हाथों में हाथ चले ।

गांव गांव से गली गली से बच्चा बच्चा साथ चलें ।।

गांव गांव को शहर शहर को हमको स्वच्छ बनाना है।

स्वच्छता के संस्कारों को अब हमको अपनाना है ।। 



Rate this content
Log in