प्रेम की भूमि भारतभूमि
प्रेम की भूमि भारतभूमि

1 min

59
ये भारतभूमि जन्मभूमि है मानवता के मूल्यों की ।
कर्मभूमि ये धर्मभूमि है बलिदानी वीरों की ।।
भारत भूमि से जन्मे थे नानक बुद्ध कबीर।
देश के लिए मर मिटे थे लाखों संत फकीर ।।
ये भूमि है रामराज्य की और स्वराज्य विचारों की ।
ब्रह्वांंड नायक श्री राम के संस्कार सुविचारों की ।।
ये भूमि है त्याग तप और निस्वार्थ बलिदानोंं की।
श्री कृष्ण के धर्मयुद्ध की, राणा कुंभा के बलिदानों की ।।
यह भूमि है चंद्रगुप्त और चंद्रशेखर आज़ाद की ।
अखंड भारत के सूत्रधार चाणक्य के ललकार की ।।