STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

हम हैं सबसे खास

हम हैं सबसे खास

1 min
214

इस वास्तविकता पर रखना यह दृढ़ विश्वास,

अपने लिए हम ही तो हैं जग में सबसे ही खास।


अपनी खुशी की चाबी आप खुद पास अपने रखेंगे,

अपनी खुशी के खातिर निर्भर किसी पर भी न रहेंगे।

खुशी जीवन में है बड़ी ही जरूरी याद में सदा रखेंगे,

तारीफ़ सच्ची या है दिखावा,फैसला हम खुद ही करेंगे।


स्वार्थ को त्याग कर-परमार्थ का लक्ष्य रखते ही रहेंगे,

सीखेंगे वह कला ,सबका जिससे हो भला,ऐसा करते रहेंगे ।

प्रलोभन से दूर,रख नियोजन भरपूर,काम करते रहेंगे खास,

अपने लिए हम ही तो हैं जग में ही सबसे ही खास।


हैं किसी में नहीं वह कला,हमारा कर सके वह बुरा या भला,

सीख जो भी हमको मिले , ग्रहण सब ही कर लें,यही है कला।

जाने क्या है हमारी कमी ? त्वरित दूर करने का कर लें प्रयास,

त्रुटियां याद हमें जो दिलाए, रखें हम सदा उसको अपने पास।


सद्गुणों को रहें हम बढ़ाते ,जान कमियों को रहें हम मिटाते,

जीवन को उत्कृष्ट सुंदर बनाने में, हैं जरूरी बड़ी ही ये बातें।

सफल जीवन है हम हमको बनाना,सतत् करते रहें ये प्रयास,

अपने लिए हम ही तो हैं जग में ही सबसे ही खास।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract