हम हैं राही
हम हैं राही
हम हैं राही इस जिन्दगी रूपी
सड़क के जो चलती जा रही है
जिन्दगी के उतार चढ़ाव वाले
रास्तो में आगे बढ़ते जाना है
न पीछे देखना है और ना ही जिन्दगी
मे पछताना है,जिन्दगी में कई बार
ऐसे मोड़ आते है की हमें फैसला
लेने मे कठिनाई होती है
लेकिन हमे डरना नहीं है
खड़े रहना है, हम हैं राही
उस जिन्दगी के जहाँ हमें
सीखने को मिलता है बहुत कुछ
कुछ अच्छा कुछ बुरा
जिन्दगी के यही है दो रूप!
