STORYMIRROR

Manoj Kumar

Action Thriller

4  

Manoj Kumar

Action Thriller

हिंदी मेरी मातृभाषा

हिंदी मेरी मातृभाषा

1 min
127

जैसे सरकती प्रातः तुहिन पत्र पर,

मेरी हिंदी भी ऐसे सरकती, पुलकित होकर।

अमल गन्ध वह बनकर निकले हिंदी,

तरस जाए नयन, देखने वाले को, वो भी देखें हर्ष होकर।


हिन्दी साहित्य की जलज के स्नेह है।

भारतेंदु के लेखनी से निकली शब्द गुण है।

परिमल जलज, कुवलय पुष्प है हिन्दी,

साहित्य वट के रसाल गुण है।


हे! सुजान स्वयं अवनि पर, बिखरे हुए कर दो,

ऐसे भाषा को जो मधुर बनकर आई।

शीतल मिले ओठ पर, पहला अरविंद खिलय,

जो हरिश्चन्द्र के ह्रदय से निकली वाणी, वो हिन्दी बनकर आई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action