हिन्दी की गरिमा
हिन्दी की गरिमा
हिन्दी के इतिहास को जन जन तक लाना है,
रामायण, महाभारत का जमाना लाना है।
हिन्दी की गरिमा को बढ़ाना है।
पत्राचार, नवाचार और विचार मे हिन्दी को अपनाना है।
स्वरों के साथ इसके भावों में समाना है,
मातृभाषा का प्रयोग कर अपना सिर गर्व से उठाना है।
हिन्दी की गरिमा को बढ़ाना है।
