STORYMIRROR

मधुशिल्पी Shilpi Saxena

Inspirational

4  

मधुशिल्पी Shilpi Saxena

Inspirational

हिंदी दिवस

हिंदी दिवस

1 min
353

यूँ तो हर भाषा का अपना महत्व है

मगर जलवा अपनी हिंदी का कुछ अलग है

व्यंजन के स्वरूप को जिस तरह स्वर सजाते हैं

उसी तरह भारत की पहचान हम हिंदी को बतलाते हैं

सीधी, सरल , सहज भाषा ये हर भारतवासी के दिल को लुभाती है

इसमे लिखी कही हर बात सीधे दिल को छू जाती है

सितंबर की पहचान हिंदी पखवारे से की जाती है

14 सितंबर की तारीख यहाँ हिंदी दिवस कहलाती है

अजब गजब संस्कृति भारत की दुनिया मे सबको लुभाती है

भाषा भी इस देश मे प्यारे त्यौहार बन जाती है

"मधुशिल्पी" की कलम भी देखो ये रचना लिख जाती है

आप सभी को हिंदी दिवस की शुभकामना दे जाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational