हिंदी दिवस
हिंदी दिवस
यूँ तो हर भाषा का अपना महत्व है
मगर जलवा अपनी हिंदी का कुछ अलग है
व्यंजन के स्वरूप को जिस तरह स्वर सजाते हैं
उसी तरह भारत की पहचान हम हिंदी को बतलाते हैं
सीधी, सरल , सहज भाषा ये हर भारतवासी के दिल को लुभाती है
इसमे लिखी कही हर बात सीधे दिल को छू जाती है
सितंबर की पहचान हिंदी पखवारे से की जाती है
14 सितंबर की तारीख यहाँ हिंदी दिवस कहलाती है
अजब गजब संस्कृति भारत की दुनिया मे सबको लुभाती है
भाषा भी इस देश मे प्यारे त्यौहार बन जाती है
"मधुशिल्पी" की कलम भी देखो ये रचना लिख जाती है
आप सभी को हिंदी दिवस की शुभकामना दे जाती है।
