हिन्दी दिवस
हिन्दी दिवस


हिन्दुस्तान में बसती हमारी जान
हिन्दी से है हमारी शान
इसी भाषा में गाते हम राष्ट्रगान।
हमारी संस्कृति को है फैलाना
अनेकता में एकता कर दिखलाना।
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
कभी न करते आपस में लड़ाई
सभी ने मातृभाषा हिंदी को अपनाई।
मिले मन से मन
जुड़े भावना से भावना
यही जन –जन को है समझाना
सभी को एक राह पर ही है जाना।