STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Inspirational

3  

Shyam Kunvar Bharti

Inspirational

हिन्दी भक्ति गीत -हे श्री राम

हिन्दी भक्ति गीत -हे श्री राम

1 min
337


मर्यादा पुरषोतम तुम हो ,श्री राम तुम्हारी जय हो

दशरथ नन्दन माता कौशल्या ,श्री राम तुम्हारी जय हो

भ्राता भरत लक्षमन शत्रुघन तुम्हारे हे रघुनन्दन

रण कभी तेरी पराजय न हो, श्री राम तुम्हारी जय हो

कमल नयन चरण कमल तुम बनवासी

सृष्टि सारी राममय हो , श्री राम तुम्हारी जय हो

सीता पति रघुपति जगतपति देते सदगति

वाणी मे सदा तेरी लय हो, श्री राम तुम्हारी जय हो

तारा पत्थर की नारी ,तुम हो विष्णु अवतारी

श्रीराम धनुषधारी जग सुखमय हो , श्री राम तुम्हारी जय हो

बैर सबरी जूठा खाया, केवट भव पार कराया

प्रभु हाथो मृत्यु रावण तय हो , श्री राम तुम्हारी जय हो

लवकुश है पुत्र तुम्हारे राम राज का सुख दिखलाए

अयोध्या तेरा मंदिर तय हो , श्री राम तुम्हारी जय हो

भक्त हनुमान वरदान दिया ,तुलसी रामायण पहचान दिया

महिमा प्रभु कभी न छय हो , श्री राम तुम्हारी जय हो

भक्त भारती श्रीराम पुकारे ये जीवन तेरे सहारे

भारत सदा अजय हो , श्री राम तुम्हारी जय हो


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational