STORYMIRROR

Praveen Gola

Inspirational

4  

Praveen Gola

Inspirational

बेखबर सी ज़िन्दगी के

बेखबर सी ज़िन्दगी के

1 min
383

ऐसे ही ज़माने को ,अपने साथ लिए चल ,

बेखबर सी ज़िन्दगी के ,ना जाने कितने पल ?

यूँ तो कोई किसी के ,ना साथ होगा हर पल ,

बस फिर भी तू सबको ,अपने साथ लिए चल

ये साथ ज़माने का ,कभी थकने ना देगा ,

हँसी - खुशी बीत जायेंगे ,जीवन के ये पल

साथ कुछ ना ले जाओगे ,बस रह जायेंगी कुछ यादें ,

उन्ही को याद करके ,जमाने में होगी हलचल

कभी जब दरखतों में ,उभर आयेंगी दरारें ,

यही ज़माना थाम लेगा ,तब लगा कर पूरा बल

ऐसे ही ज़माने को ,अपने साथ लिए चल ,

बेखबर सी ज़िन्दगी के ,ना जाने कितने पल ?



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational