STORYMIRROR

Sarita Saini

Inspirational

4  

Sarita Saini

Inspirational

मेरा मन चाहता है

मेरा मन चाहता है

1 min
234

मेरा मन चाहता है... 

इन फूलों की तरह मुस्कुराना ,


खुश्बू से अपनी गुलशन महकाना ,

मधुकर बन फूलों संग बतियाना ,


पक्षी बन आसमां की सैर कर आना ,

क्या करना है ढेरों साल जीवन के ,


थोड़े में ही इन फूलों की तरह. .

सबके दिल पे छा जाना


मेरा मन चाहता है प्रकृति के 

सुरभिमय वातावरण का ..

एक हिस्सा बन जाना ,


कल-कल करती नदियों का..

पानी बन जाना ,


इस एक पल‌ के जीवन में. .

अपने सपनों को साकार कर जाना ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational