हिम्मत
हिम्मत
बहुत आसान होता है झूठ बोलना,
हिम्मत तो सच बोलने में चाहिए,
बहुत आसान होता है दिखावा करना,
हिम्मत तो जैसे हो वैसे दिखने में चाहिए,
यूं तो अक्सर ही अपनी गलतियों को
छुपा लेते हैं लोग,
पर हिम्मत तो ग़लती स्वीकारने-सुधारने
में चाहिए।
बहुत आसान होता है किसी को गिराना,
हिम्मत तो गिरे हुए को उठाने में चाहिए,
बहुत आसान होता है गुमराह करना,
हिम्मत तो झूठ से पर्दा उठाने में चाहिए,
यूं तो अक्सर ही भगवान बनना चाहते हैं लोग,
पर हिम्मत तो सच्चा इंसान बनने में चाहिए।।
