हीरो नं वन
हीरो नं वन
ऐ साहेब
डागी डागी कहते हैं पूछ न मेरी जात
एसी में टांग पसारे सोते हम दिन और रात
घूमने को गाड़ी रहने को बंगला
खाने को ब्रेड और दूध
नहाने को शेम्पू
बिस्तर हमारा बेमिसाल
सेलून में होती कटिंग हमारी ।
प्रतियोगिता की हमारी पूरी तैयारी
रेंम्प पर हमनें दी सभी को मात
हम ही आए नंबर वन ।
अखबार की हेडलाइन
हमारा फोटो है आया
जिसे देख हमारा जिया मुस्कुराया
