STORYMIRROR

Swasti Pandey

Tragedy

3  

Swasti Pandey

Tragedy

हेलमेट

हेलमेट

2 mins
4

कुछ घटनाएं हम कभी नहीं भूल सकते ऐसी एक घटना थी जब मैं 12 वर्ष की थी और मेरी मां जी मुझे नाक कान गले वाले डॉक्टर जी के पास हॉस्पिटल लेकर जाती थी यह जिले के बड़े अस्पतालों में से एक है वहां पर 16 से 17 साल की एक लड़के को लाया गया जिसके सर से बहुत खून निकल रहा था उसके साथ एक लड़की भी थी जो उसके सर को पकड़ी हुई थी जैसे ही थोड़ा सा सिर हिल उस लड़के के कान से खून आ रहा था और भी न जाने उसे कहां-कहां चोट लगी थी।

रोती बिलखती एक महिला जल्दी से उसे अंदर ले जाने के लिए कह रही थी शायद वह उसकी मां थी पास में खड़े लोग बातचीत कर रहे थे इसने हेलमेट नहीं पहना था इसलिए शायद उसका सर फट गया है सर से बहुत खून निकल रहा था जिसे मैं देख ना पाई पहले मुझे चक्कर आया कुछ ही देर में मुझे उल्टियां होने लगी वह दृश्य मै आज भी नहीं भूल पाई, आए दिन हेलमेट की वजह से न जाने ही कितने लोगों के सर फट जाते हैं कभी-कभी तो वहीं मृत्यु भी हो जाती है इसलिए आप सभी से करबद्ध निवेदन है की आप कही भी जाये हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें ताकि इस तरीके की घटनाएं दोबारा घटित ना हो।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Swasti Pandey

Similar hindi poem from Tragedy