गुज़ारिश
गुज़ारिश
गुज़ारिश है तुमसे
पास मेरे रहना,
ख्वाहिश है मेरी
साथ मेरे चलना,
गुज़रे हुये लम्हे
वापस आ जाना,
कामना है मेरी
रब से यह कहना,
इबादतें ये मेरी
मुक़म्मल हुई है,
खुशियाँ ये मेरी
कुबूल जो हुई है,
गुज़ारिश थी लम्हों से
जो ख़ुदा ने पूरी की,
तुम तो खफ़ा हुई जैसे
मेरी मोहब्बत ही अधुरी थी।।

