STORYMIRROR

OM Maind

Drama

2  

OM Maind

Drama

गुरू भजन🌹

गुरू भजन🌹

1 min
157

तरेगा वही जिसके मन में हरी है

मन में हरी है जिसके तन में हरी है

जल को चढाने वाले कौन कौन तरे है

 जलके...... 


वे मछली क्यूँ नहीं तरती जी एक जल

में ही घर तरेगा...... 

फूल को चढाने वाले कौन कौन तरे है

फूल का.... 


वो भौरा क्यूँ नहीं तरना

जिसका फूलों में हरी घर है 

तरेगा...... 


चंदन के चढ़ाने वाले कौन तरे है

 चंदन........ है

 वो माग क्यूँ नहीं तरते

जिसका चंदन मे हरी घर है तरेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama