STORYMIRROR

OM Maind

Others

2  

OM Maind

Others

सदगुरू भजन

सदगुरू भजन

1 min
79

मेरे सतगुरू प्यारे दिल में सबके वास करे

लेकर हरिओम का नाम ओ पुरी आस करे

साई लिलासाह के चमनका ये अनमोल हे मोती

जिनके नाम से सारे जग में जगमग

जलती ज्योति बड़ी दया इनका काम ये दिन पुरी.... 

जन्म जन्म के पाप मिटाती इनकी अमृत वाणी

सतसंग में आकर के इनकी बदल जाये

जिंदगानी ऐसे देते हे पैगाम ये... 

 भक्त कबीर और तुलसी नानक नजर है इनमें

आते गुरू वशिष्ठ वेद व्यास की कभी ये झलक दिखाते

कभी बनके राम और श्याम ये पुरी आस करे......


Rate this content
Log in