मांअम्बे
मांअम्बे
अम्बे माँ अम्बे मांं आई हूँ मै दर पे तेरे दर पे तेरे
दु खी दुर करना नही भुल न जाना अम्बे मां अम्बे मां.
भक्त खडे तेरे द्वार जय जय कार करे जय कार करे
तन मन धन से तेरी पूजा पाढे
जब जब हम पर सकट आया याद
तिने हमारी त बना के तार दिया तार दिया
अम्बे मां मेरी मैया लोट के आना
दुख डोर करना कहो भूल ना जाना..
हर पल तेरी पूजा का मुझे ध्याने रहे
रहे कभी भूलना तेरी अब यह शान रहे
केले खडे हैं।
आज तो दर्शन दिया है
बहुत हो चुका मां अब तू ने बसले
अम्बे मेरी मैया मुझे ना रूपाने मुझे यादी
रखना कही भूल ना जाना अम्बे मां अम्बे मां...
