गुरु हमारे साई
गुरु हमारे साई
तुम ही हो गुरु हमारे ओ साई (2)
जब जब मैं देखूँ तुमको,
छबी ईश्वर की दिखे मुझको,
तुम ही हो गुरु हमारे ओ साई (2)
मन मंदिर में है तुमको बिठाया,
नाम ईश्वर का तूने सिखाया,
तुम ही हो गुरु हमारे ओ साई (2)
राह जीवन की तू ही दिखाए,
श्रद्धा सबूरी दिल में जगाए,
तुम ही हो गुरु हमारे ओ साई (2)
हाथ जोड़कर वंदन करूँ मैं तुझको,
दे दे ईश्वर का दीदार तू मुझको,
तुम ही हो गुरु हमारे ओ साई (2)
जब भी पुकारूँ सामने तू साई,
मेरे हर सवाल का जवाब तू साई,
तुम ही हो गुरु हमारे ओ साई (2)
मृदुल मन का शीश तेरे चरण में,
बाकी जीवन अब तेरी शरण में,
तुम ही हो गुरु हमारे ओ साई (2)
