STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Inspirational

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Inspirational

गुलाब

गुलाब

1 min
271

गुलाब बन कर

जिंदगी को महकाना।


जिंदगी हो,

सबकी गुलजार

तुम नफरतों से,

इसे बचाना।


गुलाब बन कर

जिंदगी को महकाना।


न मसले कोई,

खिलती कलियाँ

स्वार्थपरता की,

दीवारों को गिराना।


गुलाब बनकर

जिंदगी को महकाना।


प्रेम से सींच हृदय,

मुस्कराहटों के गुल खिलाना।

कोई आँख नम न रहे।

जिंदगी को बागवानों सा सजाना।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational