गुजरते वक्त के साथ
गुजरते वक्त के साथ
छूट गये सारे पल
गुजरते वक्त के साथ
हम पकड़ ना सके उन्हें
ना थामा उनका हाथ
अभी वक्त बाकी है
आने वले पल को ना छोड़ना
खुशियों की दस्तक होनी है
नसीब का रोना मत रोना
मजबूर कर सामने वाले को
खुद चलकर तेरे पास आए
तेरे काम का गुण
बड़े चाव से वो गाए
