STORYMIRROR

Gomathi Mohan

Comedy

3  

Gomathi Mohan

Comedy

गोली

गोली

1 min
14.5K


 

ज़माना कुछ इस तरह 

बदल गया है कि

गोली ही हर समस्या का

समाधान रह गया है ।।

पति ले हाई प्रेशर की गोली

पत्नी लेती लो प्रेशर की

सास ले कैल्सियम की गोली

तो ससुर को मिले मधुमेह की ।।

मोटापे को घटाने खाये गोली

वजन बढ़ाने की भी लें गोली ।

बच्चे खायें मीठी गोली

बुजुर्ग लें चूरण की गोली ।

नींद न आए तो लें गोली

दुःख दूर करने हैप्पी गोली ।

हर दर्द की दवा है गोली

जिधर देखो गोली ही गोली

बारात की टोली में चले गोली

जीतने पर गोली हारने पर भी गोली ।

गाड़ी टकराने पर गोली

पार्किंग झगड़े में गोली ।

पथकर मांगने पर गोली

पोप कंसर्ट में चले गोली ।

रेस्टोरेंट में मिले गेली

पब में चले गोली ।

ब्रिज में भी मिले गोली

जिन्दगी से परेशान तो गोली ।।

मगर दिल कुछ सुन्न सा हो गया है

अब दिल पर कोई असर नहीं पड़ता

हां तब जरुर दिल दहल जाता है

जब कंधे पर बंदूक लिये

सीमा पर गर्व से तने खड़े 

जवान खाये सीने में दुश्मन की गोली

और बीच सड़क पर

किसान लिये अपना हल

निकले अपनी मुसीबतों का

ढूंढने हल

तो उसको भी हल में मिले

अपनों की गोली  ।

ज़माना कुछ इस तरह

बदल गया है

गोली ही हर समस्या का

समाधान रह गया है ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy