STORYMIRROR

Sanjay Verma

Abstract

4  

Sanjay Verma

Abstract

गणित का मामला

गणित का मामला

1 min
296

एक और एक ग्यारह होते 

ये है गणित का मामला 

दो और दो चार होते 

ये है प्यार का मामला 


नौ और दो ग्यारह होते 

ये है भागने का मामला 

एक और दो बारह होते 

ये हे बजने का मामला 


एक और एक ग्यारह होते 

ये है एक पर एक का मामला 

तीन और पांच आठ होते 

ये है बड़बोलेपन का मामला 


दो और पांच साथ होते 

ये है साथ फेरों का मामला 

प्यार करने वाले साथ होते 

ये है दिलों का मामला 


ऊपर वाला के संग होते 

ये है भक्ति भाव का मामला 

सांसों के साथ जब होते 

ये है जिन्दा रहने का मामला।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract