गीत
गीत
मेरे देश के बच्चों सुनो ज़रा
वीरों की तरह लड़ना सीखो।
बलिदानी बनकर दुनिया में
जीना सीखो मरना सीखो।।
गांधी से सीख अहिंसा का
नेताजी की नैतिकता का।
शास्त्री से कार्य कुशलता लो।।
गीता से कर्म करना सीखो।
गुरूओं से ज्ञान अमरता का
निर्मलता का शीतलता का
दीपक की तरह जलना सीखो
सरिता की तरह बहना सीखो।
वीरों की तरह लड़ना सीखो।
तुम फूल मेरे उपवन के हो ।
हरदम खुशबू फ़ैलाते रहो।
कलियों की कोमल पंखुड़ि में
सौरभ की तरह रहना सीखो।