गीत- हिंदुस्तान हमारा है
गीत- हिंदुस्तान हमारा है
यादों ही यादों में जीवन, बीत न जाए सारा ।
एक बार तुम हँसकर कह दो, हिंदुस्तान हमारा॥
हिंदी, हिंदू ,हिंदुस्तान का नारा जग में गूंजेगा।
चीन और पाकिस्तान तो क्या, सारा जग ही पूजेगा॥
हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबके लब इक नारा॥
.....हिंदुस्तान हमारा
सोने की चिड़िया की खातिर सबने जान गँवाई है।
आज़ादी की मिलकर सबने पूरी लड़ी लड़ाई है॥
सबके दिल में बसता है दिन रात तिरंगा प्यारा॥
.....हिंदुस्तान हमारा
पाकिस्तान चलाकर हमले रोज रोज ही करता है।
ऐसा करने वाला तो फिर तड़प तड़प कर मरता है॥
हिंदुस्तान हमारा था, है और रहेगा हमारा॥
....हिन्दुस्तान हमारा
