घर से निकलना हुआ अब मुश्किल
घर से निकलना हुआ अब मुश्किल
घर से निकलना हुआ अब मुश्किल
देखो भैया जानी
रेड ऐलो ग्रिन जोन में
बट गया देश और राजधानी।
संकट बड़ा आ खड़ा है,करो जरा मेहरबानी
घर से ना निकलो मेरे भैया जानी
थक हार चुका है देश विदेश
सब हो गया है पानी पानी।
ढूंढ़ नहीं पाया है वैज्ञानिक
दवाई, नुस्खा, वैक्सिंग
बच और बचा कर रखो जीवन
लिखेंगे कुछ नई कहानी।
डाक्टर पुलिस नर्श हो गया है पानी पानी
बहुतो ने खोया है अपनी भरी जिंदगानी
गरीब बेबस लाचार सोया है भुखा
किसकी कहूँ दुःख भरी कहानी।
किसकी कहूँ दुःख भरी कहानी।
