STORYMIRROR

sunita mishra

Inspirational

4  

sunita mishra

Inspirational

घड़ी

घड़ी

1 min
1.8K

समय की कीमत को पहचानो घड़ी का कांटा बताता जाता है,

जिसने इसको पहचान लिया वह जीतता जाता है ।


हर पल घड़ी चलती है रहती हर प्राणी से है ये कहती,

चलना ही जीवन सबका समय एक नदिया बहती।


समय का ज्ञान कराती है छोटे बड़े सबके मन को भाती है,

दफ्तर, स्कूल व कॉलेज ठीक समय भिजवाती है ।


टेबल पर छोटी अलार्म घड़ी कमरे में बड़ी दीवार घड़ी,

कार, मोबाइल में रहे घड़ी कही हैं चार-चार घड़ी ।


स्टील की हो या सोने से जड़ी समय बताये हाथ की घड़ी,

दिन तारीख व सन्‌ संवत्‌ सभी जताये हाथ घड़ी।


उस घर में रहे समस्या खड़ी जिस घर में न हो कोई घड़ी,

देर से सोना उठना ही अस्‍त व्यस्त करे हड़बडी ।


बैठे रहने से क्या होगा कुछ काम करो यह बतलाती है,

अच्छे कार्यों द्वारा जग में नाम करो सिखलाती है ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational