STORYMIRROR

ritesh deo

Abstract

4  

ritesh deo

Abstract

एन्क्रिप्टेड सा हो गया

एन्क्रिप्टेड सा हो गया

1 min
335



समझने की कोशिश अब फिर से मत करना हमको

अब मै पहले जैसा ना रहा ,थोड़ा सा एन्क्रिप्टेड सा हो गया हूँ अब


मेरी फीलिंग्स मेरे जज़्बात अब थोड़े और उलझ से गए हैं

मै वो सुलझा हुआ मुसाफिर ना रहा जो तेरी राहों से गुजरता था


फितरत बदल गई जीने का सलीका बदल सा गया 

मत करना कोशिश अब हाँ थोड़ा सा एन्क्रिप्टेड सा हो गया हूँ


याद है वो स्लोगन ,याद है वो हवाएं याद है वो फिज़ा

भूलने की खातिर अब तो बस यादों से इंफेक्टेड सा हो गया हूँ


मत

करना कोशिश हमको समझने की फिर से अब 

अब मै पहले से ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड सा हो गया हूँ

समझ ना पाओगे अब थोड़ा सा एन्क्रिप्टेड स हो गया हूँ


मत करना कोशिश डिक्रिप्ट करने की , कर ना पाओगे अब 

ये एंक्रिप्शन भी अब एन्क्रिप्टेड सा हो गया है


मुझे तो याद नहीं की मै कौन था ,और कौन हूँ अब

शायद अब मै खुद को भी भूल सा गया हूँ


अब फिर से कोशिश मत करना समझने कि हमको

खो चुका हूँ मै खुद को, हाँ अब मै एन्क्रिप्टेड सा हो गया हूँ।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract