एक उम्मीद अभी बाकी है...
एक उम्मीद अभी बाकी है...
एक उम्मीद अभी बाकी है,
सुलगते लम्हो को पाना है,
कुछ पलों में खो जाना है,
उन पलों को बिताने की मेरे होठो पर,
मुस्कान अभी बाकी है..
एक उम्मीद अभी बाकी है..
ठहर जाएगा वक़्त भी,
गर तू मेरे पास आ जाए,
गाने लगेगा ये आसमान,
छा जायेगी फिर मदहोशी,
तेरे संग फिर से जीने की,
आस अभी बाकी है,
तेरी वो अदाए,
तेरा वो रूठ जाना,
फिर चुपके से आकर मुझे मनाना,
यादो की इस बारात में,
तन्हाई के इन लम्हो में,
तुझसे मिलने की
उम्मीद अभी बाकी है...
एक उम्मीद अभी बाकी है..
ज़िन्दगी तूफ़ान से लगती है,
तू नहीं है यहाँ, फिर भी तू है..
तुझे पाने के लिए
तूफ़ान से भी टकरा जाना है..
टूटेगी न हिम्मत ये मेरी,
क्यूंकि तुझे देखने की
आरज़ू अभी बाकी है...
एक उम्मीद अभी बाकी है..
लफ्ज़ो के मोती पिरोये हुए है,
रोशनी के दीये जलाये हुए है,
प्यार ही प्यार है
इस दिल में बस,
तेरे होठो पर
वो मुस्कान ला दू अब,
दिल की ये ज़ुस्तज़ु अभी बाकी है...
एक उम्मीद अभी बाकी है...
एक उम्मीद अभी बाकी है...!

