STORYMIRROR

Jyotiramai Pant

Abstract

4  

Jyotiramai Pant

Abstract

एक प्रश्न

एक प्रश्न

1 min
235

चाहती चलना स्वयं वह 

कह नहीं सकती कभी यह

जब डोर है हाथों और के 

चलना सहना है जो कहे वह

लड़कियां हैं कठ पुतलियां


नाचती कूदती बाबुल अंगना

देखती खूब सुनहरा सपना

लेकिन लांघ सकती नहीं 

दहलीज घर कभी अपना


पूरी करने अपनी मनमर्ज़ियां

जाकर अपने पति गृह भी

जीवन डोर सौंपी जाती 

सास ससुर स्वामी जहां


सेवा आदर सम्मान नहीं अभी

उम्रदराज हो तो बारी बच्चों की

हाथों में डोर थामने रिश्तों की

हर हाल में कठपुतली सी नाचती


कभी किसी से उनकी परवाह न की

उंगलियों के इशारों पर

थिरकी जब तक

लड़कियों को भाग्यशाली कहें तब तक

डोर तोड़ आगे बढ़ना


स्वीकार नहीं जग को

भली लगती कठपुतलियां सी

नाचती लड़कियां

ये लड़कियां हैं क्या कठपुतलियां ?

पूछती हैं लड़कियां

लड़कियां हैं कठपुतलियां।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract