STORYMIRROR

Garima Kanskar

Abstract

3  

Garima Kanskar

Abstract

एक लड़की का मन

एक लड़की का मन

1 min
207

एक लड़की के

मन में क्या चल

रहा है

वो क्या सोच रही है

कोई समझ ही नहीं पाता है

या यूं कहूँ की

समझना ही नहीं चाहता है

हर कोई अपने

मतलब की बात करता है

सुनता है

समझता है

कभी कोई सुन पाता

समझ पाता

की उनके भी

कुछ अपने है

वो भी कुछ

करना चाहती है

अपने परिवार के लिये

अपने देश के लिए

जिंदगी में आगे

बढ़ना चाहती है

अपनी राह बनाकर

आत्मसंतुष्टि पाना चाहती है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract