STORYMIRROR

DISHA SHAH

Drama Inspirational

4  

DISHA SHAH

Drama Inspirational

एक कामयाब सिंगर

एक कामयाब सिंगर

2 mins
313


ये कहानी दिव्या नाम की लड़की की है, दिव्या मुंबई से थी।

उसको एक सिंगर बनना था।

उसके माता पिता का पूरा सपोर्ट था।

लेकिन बाकि दुनिआ उसका मजाक उड़ाती थी।

फिर भी वो डटी रही, लोगो की बात को उसने दिल में बिलकुल भी नहीं आने दिया।

 जब उसने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली, तब वो ज्यादा से ज्यादा समय अपने रिहास में लगाती थी।

अभी उसको सिर्फ सिंगिंग में ही रूचि थी।

तो वो उसी में ही लगी हुई थी, दुनिआ उसको ताना मारने में कतराती बिलकुल भी नहीं थी।

फिर भी वो लगातार रिहास करती थी, उसको अपने ऊपर और अपने काम पर भरोशा था।

 एक दिन वो, ऑडिशंस के लिए एक सिंगिंग शो में गयी, उसका सेलेक्ट नहीं हुआ, 

फिर भी वो उदास नहीं थी,उसने अपनी मेहनत को दोगुना कर दिया उसने बोहोत सारे सिंगिंग शो के लिए ऑडिशंस दिया था।

और फिर उसने एक नया कदम उठाया, उसने यूट्यूब पर अपने गाने का वीडियो अपलोड किया, एक वीडियो दो वीडियो, और ऐसे 50 हो गए वीडियो,और बोहोत लोग उसके चैनल पे जुड़ रहे थे, ऐसे ऐसे कर के उसका सब्सक्राइबर २०लख से भी ज्यादा हो गया था.

और अब वो इंस्टाग्राम पे भी अपलोड करती थी।

और एक दिन उससे एक म्यूजिक एल्बम में काम करने का मौका मिला, ऐसे ऐसे करते वो आगे बढ़ती ही गयी और फिर उसने पीछे मुड़ा नहीं।

और एक दिन ऐसा भी आया की वो एक सिंगिंग। शो में में जज का ऑफर आया, और वो जज बानी।

ऐसे ही वो ज़िंदगी में आगे बढ़ते गयी और एक वो एक कामयाब इंसान बनी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama