एक इच्छा
एक इच्छा
यू तो घर मे रहकर ही सुकून की
जिंदगी जी कर खुशी मिलती है,
जब भी गांव अपने जाते है वो
कुछ दिन प्यारे न्यारे लगते है,
मन मे एक इच्छा सी है कि आगरा
का ताज महल और कृष्णा जन्मभूमी
मथुरा और वृंदावन देख ले,
दोनों ही जगह है प्यार करने वालो की,
है हमारा भी नाता दिल का दिल से,
है हमको भी सच्चे प्यार से लगाव बड़ा,
झूठ फरेब से डर हमको लगता है,
ये दोनो ही जगह प्यार करने वालो की निशानियाँ,
दिल मे ये चाह है कि अंतिम सांसो से पहले,
एक बार अपनी ये इच्छा पूरी कर ले,
नहीं भी होगी इच्छा पूरी तो गम नही,
इस जन्म नहीं तो किसी और जन्म में
ईश्वर कर दे इच्छा पूरी।
