एक दिन ऐसा भी आएगा
एक दिन ऐसा भी आएगा
छूकर ऊँचाई चमकेंगे,
एक दिन ऐसा भी आएगा,
रुकी हुई इस ज़िंदगी में,
एक नया उजाला लाएगाI
होगा बोल बाला हर जगह,
वो दिन ऐसा बन जाएगा,
होंगे पुरे अरमान हमारे,
सफलता का परचम लहराएगाI
एक दिन ऐसा आएगा
जब होंगे हम इतने काबिल,
जितने भी सपने देखे हमने
होंगे सब मुकम्मलI
एक दिन ऐसा आएगा,
एक नया उजाला लाएगाI
