STORYMIRROR

एक  दिन ऐसा भी आएगा

एक  दिन ऐसा भी आएगा

1 min
1.3K


छूकर ऊँचाई चमकेंगे

एक दिन ऐसा भी आएगा

रुकी हुई इस जिंदगी में

एक नया उजाला लाएगा।


होगा बोलबाला हर जगह

वो दिन ऐसा बन जायेगा

होंगे पूरे अरमान हमारे

सफलता का परचम लहराएगा।


एक दिन ऐसा आएगा

जब होंगे हम इतने काबिल

जितने भी सपने देखे हमने

होंगे सब मुकम्मल।


एक दिन ऐसा आएगा।

एक नया उजाला लाएगा।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational