STORYMIRROR

Phool Singh

Drama Inspirational Others

3  

Phool Singh

Drama Inspirational Others

एक बने नेक बने

एक बने नेक बने

1 min
188


कितने नेक होते वो लोग

जो किसी की बुराई न करते है

तकलीफ में हो अगर कोई, तो

ढाल बन संग रहते है।।


परिंदों को जो कैद में देख ले

स्वतंत्र उन्हें कर देते है 

पशु-पक्षियों को दाना-पानी देते 

सेवा उनकी करते है।।


दुर्जनों के संग में रहते हुए भी  

स्वभाव न अपना बदलते है 

बेवफाओं का बदला वफा से देते 

न अनदेखा भी किसी को करते है।।


जुल्मों के खिलाफ आवाज उठाते

एकता में विश्वास वो रखते है 

हर असहाय की मदद करने को

अपनी हर संभव कोशिश करते है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama